जमशेदपुर के सोनारी थाना पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए पांच अवैध बालू लदे हाइवा जप्त किया है, जिसे सोनारी थाना परिसर में रखा गया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बालू कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था.
सूत्रों की अगर मानें तो सभी बालू पड़ोसी जिला सरायकेला के डोबो- कांदरबेड़ा के रास्ते शहर में प्रवेश कर कड़ाईकेला ले जाया जा रहा था. विदित रहे कि बालू माफियाओं के लिए सेफ जोन आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की सख्ती को देखते हुए बालू माफिया अब जमशेदपुर के रास्ते बालू को गंतव्य तक पहुंचाने में लगे हैं. हालांकि सोनारी थाना पुलिस की ओर से जिला खनन विभाग को सूचना दे दी गई है.
समाचार लिखे जाने तक विभाग की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी है. उधर बालू माफियाओं में इस कार्रवाई के बाद हड़कंपमचा हुआ है. पहले सरायकेला के रास्ते बालू कारोबारी धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे थे. वहां सख्ती होने के बाद बालू माफिया जमशेदपुर के रास्ते कारोबार संचालित करने की तैयारी में जुटे थे, चोरी–छिपे उनका प्रयास जारी था, मगर सोनारी थाना पुलिस ने बालू माफियाओं के मंसूबो का खुलासा कर दिया है.
देखें video