जमशेदपुर (राजेश ठाकुर) पुलिस ने शहर के दो चर्चित लूट कांड मामले का अंततः खुलासा कर दिया है. बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने इस आशय की जानकारी दी. आपको बता दें कि बीते 18 अगस्त एवं 14 फरवरी को अपराधियों ने शहर में दो- दो बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद जमशेदपुर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की तफ्तीश की जा रही थी.
बता दें कि बीते 14 फरवरी को बिष्टुपुर थाना अंतर्गत छगनलाल दयालजी संस ज्वेलर्स के कैशियर से बैंक में पैसे डिपाजिट करने के दौरान 32 लाख रुपए की लूट हुई थी. वहीं 18 अगस्त को उलीडीह थाना अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया शाखा से हथियार के बल पर करीब 32 लाख रुपए नगद एवं 2 किलो ज्वेलरी लूट की घटना घटित हुई थी. दोनों ही घटनाओं को लेकर पुलिसिया तफ्तीश जारी थी. इसी क्रम में पिछले दिनों धनबाद में हुए लूटकांड मामले में पकड़े गए अपराधियों से पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे और अंततः जमशेदपुर पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है.
जमशेदपुर एसएसपी का दावा है, कि उलीडीह बैंक लूट कांड में कुल 7 लोगों की भूमिका अहम थी. इनके तार बिहार से जुड़े हुए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम भगवान ठाकुर और खगेंद्र नारायण सिंह उर्फ सोनू बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से 5950 रुपए, लूट में प्रयुक्त कंटेनर और दो मोटरसाइकिल बरामद किए हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि घटना में शामिल सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. सरगना पटना जेल में बंद है. जबकि लूटे गए नकदी और सोना दो अपराधियों के पास है जो देश से बाहर हैं.
उन्होंने बताया कि तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक धनबाद पुलिस की गिरफ्त में है. जिसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने बिहार से अपराधी कंटेनर में आए थे. चांडिल के आसपास कंटेनर खड़ी कर वहां से बाइक से चार अपराधी बैंक लूटने पहुंचे थे. घटना को अंजाम देकर वापस कंटेनर से कोलकाता चले गए थे. जहां सुनसान इलाके में कंटेनर छिपा दिया था. मगर तफ्तीश के क्रम में पुलिस ने कंटेनर जप्त कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक और कंटेनर के चालक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि 20000 रुपए में कंटेनर से आने- जाने का सौदा हुआ था. ये पैसे उसी के हैं.
Exploring world