जमशेदपुर (Charanjeet Singh) परसुडीह पुलिस ने मंगलवार को कीताडीह गाढ़ीवानपट्टी में ब्रॉउन शुगर बिक्री के खिलाफ छापामारी की थी. इस दौरान पुलिस को सफलता मिली और 800 पुड़िया ब्रॉउन शुगर व चार हजार नगदी बरामद किया गया था. इस दौरान मो आबिद व उसकी पत्नी रूही परवीन व एक अन्य महिला जरीना खातून को गिरफ्तार किया है.
सिटी एसपी के विजय शंकर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तीनों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी आबिद और उसकी पत्नी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. हाल ही में वह पेरोल पर जेल से रिहा हुआ था.
इसके बाद अपनी पत्नी और एक महिला के साथ मिलकर ब्राउन शुगर का काम धड़ल्ले से संचालित कर रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई, जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि तकरीबन इस ब्राउन शुगर का कीमत बाजार मूल्य दो लाख रुपए आका गया है. सिटी एसपी ने यह भी कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. ब्रॉउन शुगर के काम करने वाले को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.
पति पत्नी की इस करतूत से उनकी 3 साल की बच्ची को भी जेल में रहना पड़ेगा. वह मासूम को या मालूम भी नहीं है कि पुलिस उसके माता- पिता को क्यों गिरफ्तार किया गया है. आबिद पर जुगसलाई, परसुडीह व सुंदरनगर में छह और पत्नी पर भी दो मामले दर्ज है. छापामारी दल में इलाके डीएसपी मो फैज, थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
बाईट
के विजय शंकर (सिटी एसपी- जमशेदपुर)