जमशेदपुर पुलिस ने अपराध कर्मी अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में शामिल दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. हालांकि एक अपराध कर्मी को अभी पुलिस ने मीडिया के सामने नहीं लाया है.

बताया जा रहा है, कि वह अभी ऑन द वे है, जबकि एक अन्य अपराध कर्मी अभी भी फरार चल रहा है. वही गिरफ्त में आए एक अभियुक्त ब्रह्मा गोराई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि मामले के दूसरे अभियुक्त का नाम नकुल गोराई और अनीश गुरु बताया जा रहा है. अनीश गुरु अब तक फरार चल रहा है. जमशेदपुर एसएसपी ने बताया, कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. उन्होंने जल्द ही फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है. विदित रहे कि बिरसानगर थाना क्षेत्र जोन संख्या तीन मछली मार्केट के समीप बीते एक सितंबर को अनिकेत तिवारी उर्फ नन्हें तिवारी की गला काटकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. पुलिस ने गिरफ्त में आए ब्रम्हा गोराई की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है.
डॉ एम तमिलवानन (एसएसपी जमशेदपुर)
