जमशेदपुर: पुलिस को बंद घरों में चोरी करनेवाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां टेल्को थाना पुलिस ने आईएसडब्ल्यूपी कंपनी क्वार्टर संख्या 4/ 14 में हुए चोरी मामले का 12 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए दो अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधकर्मियों का नाम जी. रवि और अंकित कुमार सिंह बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी गये सामानों की बरामदगी की गई है. साथ एक मालवाहक ऑटो संख्या JHO5CH- 6824, एक ओपो कम्पनी का मोबाईल. एक पीले का फर्जी नम्बर प्लेट जिसमें रजि० नम्बर- JHOSCH 4889 अंकित है लोहे का करीब एक फीट लम्बा पाना, एक बड़ा एलइडी टीवी, एक रॉयल इनफिल्ड बुलेट मोटरसाइकिल, एक इनडक्शन चूल्हा, एक रूम हीटर, एक सैमसंग कम्पनी का मोबाईल, एचपी कम्पनी का लैपटॉप, एक लैपटॉप चार्जर, एक सोने का जैसा टॉप एक जोडा, सोने जैसा कान का लटकन एक जोड़ा, चांदी के जैसा बिछिया चार जोडा, सोनी कम्पनी का एक छोटा एलईडी टीवी बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया, कि वादी चंदन कुमार द्वारा आईएसडब्ल्यूपी संख्या G 4/ 5 के ताला टूटने की जानकारी दी गई थी. गृह स्वामी नरेश पाल चौधरी शादी समारोह में मध्य प्रदेश गए थे. शिकायत मिलते ही एक टीम का गठन किया गया था टीम ने 12 घंटे के भीतर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है. उन्होंने बताया कि दोनों प्रोफेशनल हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, इनके विरुद्ध टेल्को और गोलमुरी थानों में कई मामले दर्ज हैं. जांच के क्रम में दोनों ने 2 दिन पूर्व गोलमुरी थाना क्षेत्र में भी एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.