जमशेदपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बागबेड़ा निवासी भाजपा नेता सूरज कुमार हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों सोनू सिंह, कमल शर्मा उर्फ गोलू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस संबंध में जमशेदपुर एसएसपी ड़ॉ एम तमिलवाणन ने बताया कि गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों से पूछताछ के क्रम में प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. मामले में अन्य अभियुक्त फरार चल रहे हैं.
जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया, कि भाजयुमो महामंत्री बनने के बाद क्षेत्र में दबंगई और वर्चस्व को लेकर सोनू सिंह के साथ विवाद हुआ था जिससे प्रतिशोध के तौर पर इस घटना को अंजाम दिया गया. विदित रहे कि बीते 7 दिसंबर को भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज कुमार पर किसी शादी समारोह से लौटने के क्रम में हरहरगुट्टू बड़ा तालाब के समीप उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर जानलेवा हमला किया गया था. जिसके बाद इलाज के क्रम में टाटा मुख्य अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी. इधर तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जमशेदपुर महानगर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने सूरज कुमार की मौत को पार्टी के लिए बड़ा आघात बताया, और कहा पार्टी ने एक उभरते हुए नेता को खो दिया है. हालांकि जमशेदपुर पुलिस के खुलासे के बाद भी उन्होंने बताया, कि अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो सका है, कि सूरज की नृशंस हत्या क्यों की गई, इसके पीछे कौन है, उसे बेनकाब होना जरूरी है. उन्होंने भाजयुमो नेता के आत्मा की शांति की कामना की.