जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने नानक रोड बगुननगर में 47 वर्षीय महिला निर्मल कौर से लूट के मामले का 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए मामले से जुड़े दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम श्याम पोद्दार और सोनू लोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या JH 05CM- 3760, लूटा गया मोबाइल फोन, 5280 रुपए नगद व अन्य दस्तावेज बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया, कि महिला के आवेदन पर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि घटना के दौरान महिला द्वारा प्रतिकार करने के क्रम में अपराधी अपनी बाइक घटनास्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले थे. जिससे पुलिस को अपराधियों की तलाश करने में सहूलियत मिली, और मामले के दोनों अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए. बताया जाता है, कि दोनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है.