जमशेदपुर के बागबेड़ा और जुगसलाई थाना पुलिस ने अपहरण और लूट मामले का चंद घंटों में ही खुलासा करते हुए लूटे गए ट्रेलर उसमें लदा छड़ और अपहृत चालक को सकुशल बरामद कर लिया है. हालांकि अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे. जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. इसकी जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि बीती रात 1:30 बजे के आसपास छड़ लदे ट्रेलर को जुगसलाई रेलवे फाटक के समीप से अपराधियों ने चालक को अगवा करते हुए बंधक बना लिया था. इसकी जानकारी मिलते ही जुगसलाई और बागबेड़ा थाना पुलिस द्वारा गठित संयुक्त टीम ने 3 घंटे के भीतर अपहर्ताओं के चंगुल से चालक को मुक्त करा लिया. साथ ही लूटे गए ट्रेलर को भी छड़ सहित बरामद कर लिया है. हालांकि पुलिसिया दबाव पड़ता देख अपराधी भागने में सफल रहे हैं, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन