जमशेदपुर: बीते 13 अप्रैल की रात्रि को जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत दाईगुट्टू स्थित पम्मी ज्वेलर्स के मालिक अनिल वर्मा को निशाना बनाकर फायरिंग मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल तीन अपराधकर्मियों सुमित कुमार, रिशु कुमार और बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि तीनों अपराधी 14 अप्रैल की रात को एनएच 33 की तरफ जा रहे थे. जिसके बाद शक के आधार पर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया, जिसमे तीनों ने आपसी रंजिश के कारण पम्मी जेवेलर्स के मालिक अनिल वर्मा पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने की बात कही. वैसे मानगो क्षेत्र में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस के लिए तीनों की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा सकती है.