JAMSHEDPUR जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी मामलों का खुलासा करते हुए गुरुवार को पुलिस ने चार नाबालिग युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही से चोरी के सामानों की बरामदगी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बीती रात विद्यापति नगर निवासी अंजनी कुमार के मेन रोड 28 नंबर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप अंकित टेलीकॉम नामक दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं मोबाइल आदि के चोरी होने के संबंध में शिकायत दर्ज कराया गया था. इसको लेकर एक टीम गठित कर मामले पर त्वरित कार्यवाई करते हुए चार नाबालिक युवकों को हिरासत में लिया गया. उनकी निशानदेही पर उक्त कांड में चोरी गए सामानों की बरामदगी की गई. इसके अलावा बीते 15 मार्च की रात्रि में तीन अन्य स्थानों पर गुमटी का ताला तोड़कर कुरकुरे, चिप्स एवं अन्य सामानों की चोरी की गई थी. साथ ही बीते 26- 27 जनवरी की रात्रि में सूर्य मंदिर से दान पेटी की चोरी एवं 28 नंबर पंचमुखी हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी करने के मामले में भी इन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि इनके पास से ब्लूटूथ बल्ब एक पीस और बल्ब का रिमोट एक पीस, स्कैंडिश कंपनी का 16GB का मेमोरी कार्ड एक पीस तथा स्मार्ट कंपनी का 8GB का मेमोरी कार्ड, एक सफेद रंग का ओप्पो कंपनी का हेडफोन, एक टारगेट कंपनी का सफेद रंग का हेडफोन, एक एअर कंपनी का काला रंग का ब्लूटूथ स्पीकर, एअर कंपनी का काला मोबाइल फोन का चार्जर, ब्लूटूथ हेडफोन, 10000mh की कैपेसिटी का सफेद मोबाइल पावर बैंक और काला रंग का यूएसबी कनेक्टर, एक पीस स्मार्ट कंपनी का 8GB कैपेसिटी का मेमोरी कार्ड एक पीस, कुरकुरे, चिप्स, चॉकलेट एवं अन्य सामान बरामद किया गया है.