जमशेदपुर के गोलमुरी थाना पुलिस ने बीते 2 फरवरी को केबुल क्लब के समीप फायरिंग की घटना को अंजाम देने में शामिल अपराधकर्मी उदय कुमार चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उदय के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं.
वैसे मामले का दूसरा अभियुक्त कुणाल सिंह अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जानकारी देते हुए सीडीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि गिरफ्त में आए उदय के खिलाफ टेल्को और गोलमुरी थाने में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
वह पूर्व से ही कई मामलों का आरोपी रहा है उन्होंने बताया कि रंगदारी और दहशत फैलाने के उद्देश्य से उदय कुमार चौधरी ने सहयोगी कुणाल के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, हालांकि उक्त घटना में एक युवक बाल- बाल बच गया था.