जमशेदपुर पुलिस ने बोड़ाम थाना क्षेत्र के दो अलग- अलग मामलों का खुलासा करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का नाम परिमल सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, अजय गोराई, और सुधन्या गोराई है. पुलिस ने इनके पास से 44000 रुपए नगद, 3 मोबाइल, कांड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू, लोहे का रॉड और स्टील का बक्सा बरामद किया है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि बीते 14 जनवरी को वादी मानिक चंद्र महतो जो आजसू के प्रखंड अध्यक्ष हैं, द्वारा घर में घुसकर डकैती करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी, इसके अलावा 23 जनवरी को हाथी खेदा मंदिर के पुजारी गिरजा प्रसाद सिंह सरदार द्वारा भी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. दोनों ही मामले को लेकर एक एसआईटी का गठन किया गया था. जिसमें पटमदा अंचल के डीएसपी एवं बोड़ाम थाना तथा पटमदा थाना के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. एसआईटी टीम द्वारा प्रोफेशनल तरीके से अनुसंधान करते हुए उक्त दोनों कांडों में संलिप्त चारों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया, कि उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार, मोटरसाइकिल तथा लूटे गए नगद रुपए बरामद किए गए हैं.

