जमशेदपुर पुलिस ने आजाद नगर थाना कांड संख्या 5/ 22 मामले का खुलासा करते हुए छः अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम मोहम्मद रियाज उर्फ रियाज खान, शाहिद अली उर्फ काला बाबू, सूरज लोहार, विकास सिंह उर्फ विकेश, साहिल जेवियर और कुंदन सिंह बताया जा रहा है.
गिरफ्त में आए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक मोबाइल, लूटे गए स्कूटी के पार्ट्स और लूटी गई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया है.
इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि बीते 15 जनवरी को आजाद नगर थाना अंतर्गत न्यू पुरुलिया रोड के समीप केरला पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात अपराध कर्मियों ने हाजी खलीलउल हक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. वादी की शिकायत के आलोक में एक टीम गठित कर तफ्तीश शुरू की गई, इसी क्रम में इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने बताया, कि गिरफ्त में आए अपराधियों से पूछताछ के बाद शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए लूटपाट छिनतई जैसे मामलों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया, कि रियाज खान और शाहिद अली उर्फ काला बाबू का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद रियाज की गिरफ्तारी से बोड़ाम थाना क्षेत्र में बीते 19 जनवरी को हुए कांड संख्या 06/ 22 का भी खुलासा हुआ है. साथ ही मानगो, उलीडीह और आजादनगर थाना क्षेत्र के कई मामलों में इनकी संलिप्तता रही है जिसका उद्भेदन किया गया है.