जमशेदपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उलीडीह थाना अंतर्गत संकोसाई निवासी अजय कुमार वर्मा पर गोली चालन मामले का खुलासा करते हुए 2 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने दोनों के पास से एक देसी कट्टा, एक स्कूटी, एक मोबाईल और एक हेलमेट बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराध कर्मियों का नाम अनीश कुमार थापा उर्फ राजा थापा एवं अभिनंदन साव बताया जाता है. जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि राजा के घर पर अजय कुमार वर्मा का आना- जाना था और उसकी बहन के साथ उसका अनैतिक संबंध रहा था. राजा थापा द्वारा कई बार इसको लेकर विरोध भी जताया गया था, लेकिन अजय वर्मा नहीं माने. जिसके परिणाम स्वरूप गुरुवार को उसने अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. वैसे अजय कुमार वर्मा के साथ राजा थापा का पूर्व से विवाद चला आ रहा है. पुराने रंजिश के कारण दोनों ने अजय कुमार वर्मा पर जानलेवा हमला किया था. दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

