जमशेदपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मांगो जवाहर नगर निवासी अरविंद सिंह हत्याकांड मामले का खुलासा करते हुए दो अपराध कर्मियों मोहम्मद सारिक और शेख अशफाक उर्फ रज्जम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.


पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, एक मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिलवानन ने बताया, कि पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों अपराधी कर्मी पड़ोसी जिला सरायकेला- खरसावां के कपाली ओपी क्षेत्र का रहने वाला है. गिरफ्त में आए अशफाक का आपराधिक इतिहास रहा है. और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. विदित रहे कि कल यानी मंगलवार को मृतक अपने दोस्त के साथ एक मानगो के सरकारी शराब दुकान के पास खड़ा था. तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार अशफाक और सारिक पहुंचे और मृतक से पैसों की मांग करने लगे. नहीं देने पर मृतक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिसकी इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर उक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. वैसे मृतक की हत्या के बाद शहर के हिंदूवादी संगठनों ने शहर में हो रहे ड्रग्स के अवैध कारोबार को जिम्मेदार ठहराया था. और एसएसपी से मिलकर अविलंब हत्यारों को बेनकाब करने और फास्ट कोर्ट के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की थी. वहीं एसएसपी ने कहा है कि मामले में फास्ट को ट्रैक का गठन कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी.
