जमशेदपुर: उलीडीह थाने की पुलिस ने बीती रात सुभाष कॉलोनी संजय पथ निवासी रिमझिम कुमारी के घर हुए 25 हजार नगदी और 10 लाख के जेवरात चोरी मामले का घटना के महज कुछ ही घंटों में खुलासा करते हुए एक युवक के साथ नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम आदित्य कुमार उर्फ हर्ष बताया जा रहा है.

पुलिस ने इनके पास से चुराए गए करीब चार लाख के जेवरात बरामद किए हैं. इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सिटी एसपी कुमार शिवाशिष ने दी. वहीं शहर में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं के सवाल पर सिटी एसपी ने बताया कि इसको लेकर जिला पुलिस, सरायकेला एवं रांची ग्रामीण पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इसमें बाहरी गिरोह सक्रिय है. जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. साथ ही रात के वक्त पेट्रोलिंग और एंटी क्राइम चेकिंग बढ़ाया गया है.
