जमशेदपुर : जमशेदपुर के भुइंयाडीह स्थित बस अड्डे से पुलिस ने गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष सिंह, प्रवीण सिंह और भरत सिंह शांमिल है. तीनों बिहार के भभुआ के रहने वाले है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 6.50 किलो गांजा बरामद किया है. शनिवार पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय 1 भोला प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से कुछ युवक गांजा लेकर जमशेदपुर आए है और यहां से बिहार की ओर जाने वाले है. इसके बाद पुलिस ने बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा. तलाशी लेने के दौरान तीनों के बैग से गांजा बरामद किया गया.
पूछताछ में तीनों युवकों ने पुलिस को बताया वे लोग ओडिशा से गांजा लेकर बिहार जाने वाले थे. इसके पूर्व भी कई बार गांजा की तस्करी कर चुके है. इस बार पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ाए गांजा की कीमत 60 से 70 हजार रुपये आंकी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.