जमशेदपुर : जमशेदपुर में होली के दौरान जिला प्रशासन की ओर से पूरे जिले में ड्राई डे घोषित किया गया था. हालांकि, ड्राई डे के दौरान सीतारामडेरा पुलिस ने उरांव बस्ती में छापेमारी कर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध तरीके से ड्राई डे के दौरान शराब बेची जा रही है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी की.

विज्ञापन
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग अलग कंपनियों की कुल 132 बोतल विदेशी शराब बरामद की जिसकी कीमत 25 हजार रुपए आंकी गई है. हालंकि अंधेरे के फायदा उठाकर शराब की बिक्री करने वाले मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस ने मामले को लेकर दुर्गा साहू, मुन्ना साहू और राजू साहू के खिलाफ प्रथिमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों सगे भाई है और क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का काम करते है.

विज्ञापन