जमशेदपुर : जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत फातमी मस्जिद के पास बीते दिनों मो शाहिद पर फायरिंग कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो नामजद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सैयद अमानुल्लाह उर्फ सैप उर्फ अमन और शहनवाज शामिल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर शाहिद पर फायरिंग की गई थी.
सिटी एसपी ने बताया कि आरोपी अमन और शहनवाज अच्छे दोस्त है. अमन ठेकेदार और जिसके अंदर शाहिद इलेक्ट्रिशियन का काम करता है. 9 मार्च को शाहिद अपने एक साथी को काम करने के लिए लाया था. शहनवाज ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों के बीच बहस हुई थी. इसी को लेकर देर शाम अमन हथियार लेकर पहुंचा और शाहिद को डराने लगा. इसी बीच गोली चल गई जो शाहिद के सिर पर जा लगी. सिटी एसपी ने बताया कि अमन ने पास साल 2021 से ही हथियार था. अमन ने उसे गोरखपुर से खरीदा था.