जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत जवाहरनगर रोड नंबर 17 के पास अपराधियों ने सरे आम अपराधी सज्जाद उर्फ टांडा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने जवान रामदेव को भी गोली मारी थी. इलाज के दौरान रामदेव की भी मौत हो गई थी. इस मामले में फरार चल रहे आरोपी राजू तांती उर्फ भुवन तांती और शत्रुघ्न हांसदा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनो की गिरफ्तारी मुसाबनी के बेनासोल स्थित स्वर्णरेखा नदी के किनारे पंप हाउस के पास से उस वक्त की जब दोनो डकैती की योजना बना रहे थे. इसके अलावा पुलिस ने मुसाबनी निवासी भीम मुर्मू, आदित्यपुर निवासी धीरेन महतो, कांड्रा निवासी मुकेश कुमार महतो और राज महतो को भी गिरफ्तार किया है.
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली, एक चापड़, एक लोहे का कटर, 13,920 रुपए नकद समेत अन्य सामान बरामद किया है. जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंप हाउस के पास कुछ अपराधी जमा हुए है जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग 8–9 जनवरी की रात ही सुरदा के डीवीसी पावर स्टेशन से कॉपर और एल्यूमीनियम की तार की चोरी की थी और दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे.
एसएसपी ने बताया कि राजू और शत्रुघ्न एक शातिर अपराधी है. दोनो के खिलाफ जिले और आस–पास के थानों में हत्या और डकैती जैसे 8 मामले दर्ज है जबकि शत्रुघ्न के खिलाफ तीन मामले दर्ज है. दोनो ने ही डकैती के लिए नया गैंग तैयार किया था. मानगो मर्डर मामले में भी मौजूद थे दोनो एसएसपी ने बताया कि 8 दिसंबर को मानगो में सज्जाद और टाइगर मोबाइल जवान रामदेव की हत्या में भी राजू और शत्रुघ्न शामिल थे. राजू और पूर्व में गिरफ्तार संजय एक बाइक पर थे जबकि शत्रुघ्न दूसरे बाइक पर मौजूद था. घटना को अंजाम देने के बाद से ही दोनो फरार चल रहे थे. दोनो को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.