जमशेदपुर/ Afroj Mallick : साकची स्थित होटल सुविधा में पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान होटल के कमरों से पुलिस ने 22 युवतियां और 17 युवकों को भी हिरासत में लिया था. इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश के बयान पर साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इधर, शुक्रवार को पुलिस ने होटल संचालक कैसर इमाम समेत दलाली करने वाले बासुदेव घोष, राजकुमार यादव उर्फ मोंटी और अरशद आलम को जेल भेज दिया.


वहीं होटल के कमरे से पकड़ाए युवक-युवतियों को थाने से जमानत दे दी गई. जानकारी देते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल सुविधा में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चलता है. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और सभी को हिरासत में लिया. होटल से पुलिस ने कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किए है.
एसएसपी ने बताया कि पकड़ाई युवतियों में चार युवतियां देह व्यापार में संलिप्त पाई गई और एक नाबालिग होटल में काम करती थी. इसके अलावा अन्य युवक-युवतियां होटल के कमरे में आए थे. उन्होंने बताया कि जो इस धंधे में संलिप्त पाई गई उनसे पूछताछ में पता चला कि उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे इस तरह का काम करवाया जाता था. बासूदेव, राजकुमार और अरशद होटल में लड़कियां लाने का काम करते थे वहीं शहर में भी इन्हें कई जगह भेजा जाता था. फिलहाल पुलिस ने चार लोगों जेल भेजा है.
