जमशेदपुर में किसका राज है कानून का, गुंडे मवालियों या रसूखदारों का ? ये सवाल हम इसलिए उठा रहे हैं कि पिछले दिनों मानगो थाना क्षेत्र में एक अधिकारी के रिश्तेदार ने शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस की जमकर क्लास लगयी और वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली. बाद में सबकुछ मैनेज हो गया क्योंकि मामला हाई प्रोफाइल था. ताजा घटना सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है. जहां ट्रैफिक जांच के क्रम में एक युवक ने पुलिस कर्मी को ही पीट डाला.
देखें video
अब आप समझ सकते हैं, कि जमशेदपुर में किसका राज है. वैसे पुलिस वालों को आरोपी की पिटाई की तस्वीरें तो आपने कई बार देखे होंगे. आज मवाली के हाथों पुलिस को पिटते देखिये वो भी वर्दी में मौजूद पुलिसकर्मी की पिटाई. देखिए कैसे बाइक सवार ट्रैफिक जवानों के साथ उलझ पड़ा और पुलिस के जवानों पर मुक्का चलाने लगा. किसी तरह से बामुश्किल जवानों ने युवक को वश में किया और अपने साथ थाने ले गए.
देखें video
वैसे थाना ले जाने में में भी जवानों के पसीने छूटते दिखे. अब थाने में उसके साथ क्या हो रहा होगा ये तो हम नहीं बता सकते मगर मामले में सिटी एसपी ने बताया कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित होगी की जाएगी. मगर सवाल फिर वही कि जमशेदपुर में आखिर राज किसका है !
video
सुभाष चंद्र जाट (सिटी एसपी- जमशेदपुर)