जमशेदपुर: राज्य पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जमशेदपुर पुलिस की ओर से एसएसपी लेवल क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के दोनों एसपी, तमाम डीएसपी, इंस्पेक्टर, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हुए.


विज्ञापन
इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन ने बताया कि उक्त बैठक में पिछले साल के कार्यों का आंकलन के आधार पर नए साल का टारगेट निर्धारित किया गया है.
अपराधी, अपराध और अनुसंधान में क्या कमियां और खूबियां रही इसका विश्लेषण किया गया. साथ ही कौन पुलिस पदाधिकारी बेहतर रहे और कौन शिथिल इसका भी आंकलन किया गया है. बेहतर अनुसंधान और अपराध पर अंकुश लगाने वाले पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही जिनकी भूमिका शिथिल रही उन्हें दंडित किया गया.
डॉ. एम तमिलवानन (एसएसपी- जमशेदपुर)

विज्ञापन