जमशेदपुर: शनिवार को जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी में हुए दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना के बाद जमशेदपुर पुलिस रविवार को अचानक एक्शन मोड में नजर आयी. जहां देर रात अचानक जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने लाव- लश्कर के साथ कवायद करती नजर आयी. खुद सिटी एसपी देर रात तक शहर की सड़कों पर डटे रहे और अपने निर्देशन में कांबिंग अभियान चलाया.


सिटी एसपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पीसीआर में बैठकर सभी थानों की पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी की. एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर पुलिस की टीमें फरार और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वाले बदमाशों की तलाश में उनके ठिकानों पर देर रात छापेमारी करने निकली. अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ- साथ उनसे पूछताछ कर शहर में सक्रिय गैंग के नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस को उम्मीद है कि इस ऑपरेशन से जमशेदपुर में क्राइम पर काबू पाने में बड़ी मदद मिलेगी.
देखें video
मालूम हो कि शनिवार को जुगसलाई में हुई फायरिंग की घटना ने पुलिस प्रशासन को सतर्क कर दिया है. इसके बाद ही जिले में कांबिंग ऑपरेशन की रणनीति तैयार की गई. विशेष तौर पर पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने में जुटी है जो आर्म्स एक्ट के मामलों में शामिल रहे हैं या फायरिंग की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं. शहर के माहौल में पुलिस की सक्रियता साफ देखी गई. शहर के सभी थानों के प्रभारी अपने पूरे बल के साथ सड़कों पर गश्त करते देखे गए. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए 150 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. जगह- जगह वाहन जांच अभियान चलया गया ताकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके. कांबिंग ऑपरेशन के साथ- साथ ट्रैफिक पुलिस ने एंटी ड्रंक ड्राइविंग अभियान भी तेज कर दिया है.
देखें video
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी दी कि साकची, जुगसलाई, मानगो, टेल्को, कदमा, सोनारी समेत अन्य इलाकों में पुलिसकर्मी रात भर तैनात रहकर वाहनों की जांच करेंगे. सिटी एसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे पुलिस के जांच अभियान में पूरा सहयोग करें. अगर किसी को बदमाशों के अड्डों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दें. उन्होंने साफ कहा कि अड्डेबाजी करने वाले युवाओं पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान गोपनीय तरीके से लगातार जारी रहेगा. सिटी एसपी ने बताया कि सोमवार को इस ऑपरेशन की समीक्षा होगी. इसमें यह आकलन किया जाएगा कि किस थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा फरार अपराधी पकड़े गए और किन थानों ने पुराने अपराधियों से अहम जानकारियां जुटाई हैं. समीक्षा के आधार पर पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.
बाईट
के शिवाशिष (सिटी एसपी- जमशेदपुर)
