जमशेदपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरे लहर ने भारी तबाही मचाई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत सबसे अधिक जमशेदपुर में हुई है. राज्य सरकार के आदेश के बाद 22 मार्च से ही पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह यानी मिनी लॉकडाउन लगाया गया है. वैसे धीरे-धीरे अब पूरे राज्य में कोरोनावायरस का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद 3 जून तक पाबंदियां जारी रखने का फरमान दिया गया है. वहीं जमशेदपुर जिला प्रशासन की सख्ती अभी भी जारी है. इधर गुप्त सूचना के आधार पर जमशेदपुर पुलिस ने साकची स्थित मोहम्मडन लाइन में छापेमारी करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर दुकान के पीछे से कपड़ा बेच रहे 4 दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को सील किया है. जानकारी देते हुए एएसपी सौरभ कुमार ने बताया, कि सरकार द्वारा जारी आदेश का अब भी कुछ दुकानदार पालन नहीं कर रहे हैं. जिसकी सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने आगे भी यह कार्रवाई जारी रखने की बात कही. वहीं पुलिस के इस कार्यवाई के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.

