जमशेदपुर में कोरोना वायरस के दूसरे लहर का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन हो रहे संक्रमितों के मौत ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है. कोविड-19 सुरक्षा सप्ताह के तीसरे हफ्ते जमशेदपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है.
और शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान और फ्लैग मार्च कर लोगों से इस खतरनाक हो चुके वायरस के संक्रमण की रोकथाम की अपील करते सड़कों पर नजर आ रही है. जमशेदपुर एसएसपी ने शहरवासियों से जिला पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया, कि नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
वहीं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, कि पिछले साल से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार इस वैश्विक महामारी को रोकने की कवायद में जुटी हुई है. उन्होंने भी लोगों से सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी की रोकथाम में सहयोग की अपील की.
उन्होंने बताया, कि जिला प्रशासन के प्रयास से अभी शहर में दो हजार ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हो चुके हैं. इसकी संख्या हर दिन बढ़ाई जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर और आईसीयू सपोर्टेड बेड की कमी होने के कारण कैजुअल्टी हो रही है.
समय रहते अगर लोग सचेत और जागरूक नहीं होंगे, तो इसका आंकड़ा और भी गंभीर हो सकता है. सोमवार को साकची सिदगोड़ा और सीतारामडेरा इलाके में जिला पुलिस और प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई.