जमशेदपुर: पुलिस ने बीते 3 अक्टूबर को टेल्को सबुज संघ पूजा पंडाल के समीप अपराधकर्मी रंजीत सिंह उर्फ रंजीत सरदार हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले और उसके अन्य सहयोगी अनिल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, एक जिंदा गोली भी बरामद कर ली है. इस बाबत गुरुवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय में खुलासा किया. एसएसपी ने बताया की 22 सितम्बर को रंजीत जेल से छूटा था. जेल में रहने के दौरान रंजीत और शोले के बीच मारपीट हुई थी. तब रंजीत ने उसके मुंह में थूका था. उसी बात को लेकर शोले बेज्जती महसूस कर रहा था. इसी को लेकर जेल से छूटने के बाद रंजीत की रेकी की जा रही थी और 3 सितम्बर को बेटी तरणजीत कौर के साथ पूजा घूमने आये रंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस वक्त घटनास्थल से पांच खोखा और एक जिंदा गोली बरामद किया गया था.
एसएसपी ने बताया कि मामले में दो और अपराधी शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. उन्होंने बताया की शोले को 4 सितम्बर को उलीडीह में एक फायरिंग की घटना के बाद गंगा मेमोरियल अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया था. घटना का उदभेदन करने के लिए सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी, जिसकी क्लोज मॉनिटरिंग एसएसपी भी कर रहे थे.