जमशेदपुर: पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गोलमुरी में हिंदू उत्सव समिति के सदस्य अमनदीप सिंह पर हुए फायरिंग मामले में एक अपराध कर्मी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मी का नाम मोहम्मद अब्दुला बताया जा रहा है, जो वर्कर्स फ्लैट गोलमुरी का रहने वाला है.
पुलिस ने अब्दुल्ला की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल और एक 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि बीते 25 फरवरी की रात्रि करीब 9:00 बजे दो गुटों में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें अमनदीप सिंह को गोली लगी थी. अमनदीप का टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके फर्द बयान के आधार पर कांड के नामजद अभियुक्त अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अमन सफेदी उर्फ चिकना और फैज फरार है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बाकी बचे अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सिटी एसपी ने बताया कि आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों ही गिरोह के सदस्य पूर्व में एक साथ रहते थे. विगत चार- पांच सालों से दोनों गिरोह के बीच दूरियां बढ़ी उसी का यह परिणाम है.