जमशेदपुर/ Afroz Mallik पिछले 36 घंटे के भीतर जमशेदपुर के अलग- अलग थाना क्षेत्र में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान चोरों ने जुगसलाई, सीतारामडेरा, उलीडीह, साकची और गोविंदपुर में अपना हाथ साफ किया है. आपको बता दें कि छठ पूजा को लेकर पुलिस- प्रशासन ने सुरक्षा के बड़े- बड़े दावे किए थे, मगर सारे दावों पर चोर भारी पड़े.
जुगसलाई के बाटा चौक के समीप चोरों ने अनिल अग्रवाल के घर 10 लाख से भी अधिक के जवेरात उड़ाए हैं, जबकि जमुना श्री अपार्टमेंट निवासी अरुण कुमार के फ्लैट का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया. सीतारामडेरा न्यू ले आउट एरिया निवासी राकेश कैवर्त के घर 40 हजार नगदी और जेवरात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. वहीं उड़ीसा राजभवन के कर्मी के भालूबासा लाइन नंबर पांच निवासी विजय कुमार के घर भी चोरी की सूचना है. इधर उलीडीह के महावीर नगर निवासी उदय सिंह के घर से 10 लाख के जेवरात और 60 हजार नगदी की चोरी हुई है, जबकि साकची बाजार के फूल कारोबारी अरशद की दुकान से चोरों ने छः हजार उड़ा लिए. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बीती रात चोरों ने हाउसिंग कॉलोनी के फ्लैट संख्या 92/ 2/ 04 में छत के रास्ते घुसकर पहले स्प्रे मारकर घर के सदस्यों को बेहोश कर दिया उसके बाद घर में रखे गहने और नगदी सहित करीब 3 लाख के माल ले उड़े. गृह स्वामी अमित कुमार टाटा स्टील कर्मी हैं. घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. कुल मिलाकर कहें तो जमशेदपुर में चोरों ने पुलिस के तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए पिछले 36 घंटों में जमकर उत्पात मचाया है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सुरक्षा के बड़े- बड़े दावे करनेवाली जमशेदपुर पुलिस कबतक चोरों को सलाखों के पीछे भेजती है और चोरी गए लाखों के जेवरात और नगदी की बरामदगी करती है.