एक तरफ जमशेदपुर में मुहर्रम को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. वहीं दूसरी तरफ तमाम सुरक्षा को धत्ता बताते हुए देखो बाइक सवार अपराधियों ने मानगो आजाद नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 के समीप इमामबाड़ा के पास एक कार को निशाना बनाते हुए हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया.
हालांकि घटनास्थल से ना तो खोखा बरामद किया गया है, ना ही कहीं गोली चलने के निशान पाए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली चालन की घटना घटित हुई है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर एसएसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. बताया जाता है, कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय कमेटी के सदस्य बाबर खान का आवास भी है.
वही पूछताछ के क्रम में एक युवक मोहम्मद शहजाद आलम ने बताया कि वह इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, और गोली उसी को टारगेट कर चलाई गई थी उसने बताया कि मुहर्रम के दसवीं के दिन उसका स्थानीय युवकों से विवाद हुआ था. उसने बताया कि घटना के वक्त कार में उसके साथ चार और दोस्त मौजूद थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से हालात को काबू में कर लिया गया है. फिलहाल जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश पर मामले की गहन तफ्तीश जारी है.
Exploring world