जमशेदपुर: ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां एसएसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गठित एसआईटी ने जुगसलाई थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए 15 लाख के ब्राउन शुगर के साथ महिला सहित 13 तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस ने उनके पास से डेढ़ सौ ग्राम ब्राउन शुगर, 8 मोबाइल, 7920 नगद, एक डिजिटल मापतौल मशीन, एक स्टेपलर एवं पैकेट स्टेपलर पिन, चम्मच, पॉलिथीन आदि बरामद किया है.

इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों में अब्दुल हमीद, मोहम्मद जाकिर, सज्जाद खान ऊर्फ अमन, शेख फरीदी उर्फ खदबद, आरिफ खान उर्फ पीतल, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद चांद, मोहम्मद अरबाज उर्फ रोहित, नगमा खातून, मोहम्मद आमिर गद्दी, अमृत गुड़िया, सावन दास शामिल है. इनमें से अब्दुल हमीद का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
सिटी एसपी ने की प्रेस कांफ्रेंस
इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर का एक बहुत बड़ा रैकेट जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ दिनों से सक्रिय है. रैकेट का सबसे बड़ा तस्कर अब्दुल हमीद नामक व्यक्ति द्वारा जो उड़ीसा एवं आदित्यपुर सरायकेला की तरफ से ब्राउन शुगर लाकर जुगसलाई में इसकी तस्करी कर रहा है. उन्होंने बताया कि गिरोह द्वारा भाकुड़ उर्फ़ खुर्शीद, निजाम, आफताब खान उर्फ टोनू एवं दिलशाद खान उर्फ राजा को ब्राउन शुगर की तस्करी करता है. आज इन्हीं रैकेट के सक्रिय गिरोह के सदस्य जुगसलाई थाना अंतर्गत पार्वती घाट के आसपास खरकाई नदी के किनारे भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर पहुंचे हैं तथा बाजार में बिक्री करने के लिए छोटा- छोटा पुड़िया तैयार कर रहे हैं. जिस पर त्वरित कार्रवाई हेतु उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्परता दिखाते हुए गिरोह के सभी सदस्यों को धर दबोचा. जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
भाकुड़ की प्रेमिका है नगमा
सिटी एसपी ने बताया कि नगमा खातून भाकुड़ की प्रेमिका है. उन्होंने बताया कि भाकुड़ नगमा के जरिये ब्राउन शुगर का सामान एक जगह से दूसरे जगह सप्लाई करवाने में करता है.
