जमशेदपुर: बुधवार को सीतारामडेरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मानगो बस टर्मिनल से टाटा- पटना सिंह ट्रेवल से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए डीएसपी वीरेंद्र नाम ने बताया कि कुल 25 बोरे बरामद किए गए हैं, जिसमें भांग की गोलियां थी.
विज्ञापन
फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. वैसे इस मामले में किसी की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. यह गाड़ी पटना से बुधवार की सुबह जमशेदपुर पहुंची है. सूत्रों की अगर मानें तो बिहार से यात्री बसों की आड़ में नशीले पदार्थों का बड़ा खेप हर दिन शहर पहुंचता है, जहां से माफियाओं के जरिए अलग- अलग इलाकों में पहुंचता है.
विज्ञापन