जमशेदपुर: पुलिस ने सिदगोड़ा शिव सिंह बगान पोस्ट ऑफिस रोड निवासी मनप्रीत पाल सिंह ढिल्लो हत्याकांड मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त राहुल सिंह, गौरव कुमार गुप्ता, अक्षय सिंह व नवीन सिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही अभियुक्त पुरन चौधरी समेत अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगतार छापामारी कर रही है. परिजन व सिख समाज जिला पुलिस को दो टूक कह चुके हैं की हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाएंगे. गुरुवार दिन में एसएसपी ने 24 घंटे परिजनों से मांगा था. उसके बाद से हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी है. सिटी एसपी के विजय शंकर के नेतृत्व में अलग अलग टीम अभी भी छापामारी कर रही है. इसमें आधा दर्जन थाना प्रभारियों को भी लगाया गया है. घटना के अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने पुलिस विभाग से सेवनिवृत राहुल के पिता कालिका सिंह, उसकी मां और अन्य आरोपियों के परिजनों से हिरासत में लिया था. मालूम हो की मनप्रीत पाल के घर में घुसकर बुधवार शाम चार बजे राहुल, नवीन, अक्षय, गौरव गुप्ता, पूरन चौधरी व 10 लोगों ने हत्या कर दी थी. उसके पहले घर की मनप्रीत के घर की रेकी भी की थी. अपराधियों ने गोलियों से भूनने के बाद मां की आंखों के सामने पेट में तब तक चाकू का वार करते रहे जब तक की उसका दम नहीं निकल गया. इस दौरान मां सोनी कौर के बाल नोचे गए. मां का फोन भी ले गए थे. पुलिस ने मौके से 10 खोखा, मैगजीन बरामद किया था. राज्य के डीजीपी ने भी घटना को लेकर एसएसपी से बात की थी.