जमशेदपुर (Manoj Singh)
परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा में पिस्टल सटाकर बागबेड़ा के अशोक कुमार से छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में परसुडीह पुलिस ने आरोपी अविनाश कुमार को गिरफ्तार करके बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
19 जुलाई की शाम को घटना के बाद ही परसुडीह पुलिस ने अविनाश को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन पुलिस 24 घंटे के बाद भी उसके पास से हथियार बरामद नहीं कर पायी है.
*क्या था मामला*
बागबेड़ा के रहने वाले अशोक कुमार 19 जुलाई को अपनी जमीन की चहारदीवारी करवा रहे थे. इस बीच ही सरजामदा का अविनाश वहां पर पहुंच गया था और चहारदीवारी तोड़ने क साथ-साथ छह लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी. रंगदारी नहीं देन पर अशोक कुमार पर पिस्टल तान दिया था. हालाकि घटनास्थल के आस-पास के लोगों ने कहा था कि फायरिंग भी हुई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं की गयी है. मामले को घंटों बाद भी दबाने का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा था, लेकिन मामला एसपी के विजय शंकर तक पहुंच जाने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज कर किया और आरोपी को जेल भेजा.

विज्ञापन
विज्ञापन