जमशेदपुर (राजेश ठाकुर) बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बेली बोधनवाला गैरेज के समीप पिछले दिनों गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान कदमा के युवक पर जानलेवा हमला कर सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिस को चुनौती देने वाला अमन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पूर्व पुलिस ने चुनौती को स्वीकार करते हुए घटना में नामजद अभियुक्त सेवानिवृत्त फौजी भाइयों के अवैध अतिक्रमण को जमींदोज करना शुरू किया. जिसके बाद अखिलेश सिंह और राजकुमार सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उधर पुलिस के एक्शन में आते ही सरगना अमन मिश्रा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. घटना के बाद दारू के नशे में जिस अमन मिश्रा ने पुलिस को खुली चुनौती दी थी, वह भीगी बिल्ली की तरह निमियाता नजर आया.
देखें video
विज्ञापन
अमन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह जमशेदपुर पुलिस से मांफी मांग रहा है. वीडियो में वह कह रहा है कि वह एक बार जेल गया था. जेल से छूटने के बाद वह गलत लोगों की संगत में आकर नशा करने लगा. आज उसे इस बात का अफसोस है. वह दंड का भागी है. वीडियो में वह जनता से आपस में भाईचारा बना कर रखने की अपील करता नजर आ रहा है. वीडियो में वह यह भी कह रहा है कि यदि किसी को कष्ट है तो वह जमशेदपुर पुलिस से संपर्क करे. जमशेदपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में मौजूद है. उसने लोगों से कानून को हाथ में ना लेने की भी बात कही है. बता दे कि बीते दिनों अमन मिश्रा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर किट्टू पर जानलेवा हमला किया था. घटना के दो दिनों बाद उसने पुलिस को चुनौती देते हुए एक वीडियो भी जारी किया था.
Exploring world
विज्ञापन