जमशेदपुर: झारखंड में आदर्श आचार संहिता लगते ही बुधवार को झारखंड- उड़ीसा बॉर्डर से कोवाली थाना पुलिस बाईक सवार दो युवकों से 1.38 हजार नगद बरामद किया है. जिसे जब्त कर पुलिस जांच कर रही है.
विज्ञापन
वहीं पुलिस ने मजिस्ट्रेट को सूचना दे दी है. फिलहाल मजिस्ट्रेट के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इधर पैसे के संबंध में दोनों युवकों ने बताया कि उड़ीसा के क्योंझर में दुर्गा पूजा मेले में स्टेशनरी का सामान बेचकर पैसा जमा किया था. जिसे लेकर जमशेदपुर स्टेशनरी का सामान लाने के लिए जा रहे थे. इस बीच इन्हें रोका गया एवं जांच की गई. जांच के दौरान पैसा जब्त किया गया है. वहीं मजिस्टेट के आने का इंतजार किया जा रहा है. जिसके बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन