जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर कल जमशेदपुर के दौरे पर आ रहे हैं. यहां घाटशिला के मऊभण्डार ताम्र मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी अंतिम दौर में है. पूरे इलाके को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया है और जिला प्रशासन भी मुश्तैद है. चप्पे- चप्पे की डॉग स्क्वायड से मोनिटरिंग चल रही है. सभी एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार जमशेदपुर लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री को देखने व सुनने के लिये लोगों मे खासा उत्साह है. यहां वे भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के लिए जनता से वोट मांगेंगे. विदित हो कि विद्युत वरण महतो तीसरी बार जमशेदपुर से चुनावी मैदान में हैं. इस बार उनके समक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में चुनौतियां गंभीर हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री पहली बार जमशेदपुर के ग्रामीण मतदाताओं को संबोधित करने आ रहे हैं. विद्युत वरण महतो के सामने मुकाबले में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती हैं. समीर बहरागोड़ा से विधायक हैं और ग्रामीण मतदाताओं में उनकी खासी पकड़ है. वैसे जमशेदपुर लोकसभा के अंतर्गत छः विधानसभा हैं. इनमें चार पर झामुमो, एक पर निर्दलीय और एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है.