प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जमशेदपुर में गुरुवार को लगभग 3850 लाभुकों को आवास आवंटन किया गया. जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल सभागार में जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में वैसे लाभुकों को जिले के उपायुक्त द्वारा आवास आवंटन से संबंधित दस्तावेज सौंपे गए.
जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने बताया, कि जिले में कुल 9500 आवास बन रहे हैं. जिसकी कीमत 6.81 लाख है. इस पर सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपए का सब्सिडी दिया जा रहा है. साथ ही बैंक आसान किस्तों में लाभुकों को ऋण भी मुहैया करा रही है. उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक जिनका सालाना आय तीन लाख से कम है, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के लाभ को लेकर लोगों ने रुचि दिखाई है. सरकार से और भी लाभुकों को इस योजना से जोड़े जाने की सिफारिश की जाएगी. वैसे आज उन लाभुकों को आवास आवंटन किया गया, जिनका लाटरी के माध्यम से योजना हेतु चयन किया गया था.