जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह के पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का दूसरा आयोजन आज जमशेदपुर पोटका के गीतिलता हाई स्कूल में किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताया गया.
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व जिला परिसद सदस्य करुणा मय मंडल, मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों, समेत स्कूल के शिक्षक उपस्थित रहें.
पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह नें मिडिया को बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति छात्र- छात्राओं को महत्व को बताना और, आईएएस और आईपीएस बनने के लिए आपको क्या करना है और खेल के प्रति आपको आगे कैसे बढ़ना हैं, इस पर विचार -विमर्श किया गया.
संस्था की सचिव रीता पात्रो नें कहा कि पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह जी की एक अच्छी पहल हैं इससे बच्चों में काफ़ी ज्ञान बढेगा और बच्चे आगे बढ़ेंगे.
इस मौके पर संदीपा सील, फिरोज अहमद, रोहित कुमार, सुंदर बेसरा, रीता सरकार, सशोधर सिंह, महेश महतो, नीलमोहन भंज पुराण, रवि पाल आदि मौजूद थे.