जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
चढ़दी कला टाइम टीवी द्वारा आयोजित गुरसिख प्यारा कौन के 26वें सीजन में जमशेदपुर परसुडीह की जसविंदर कौर ने एबीजीपी टाइटल सेक्शन 26 जीत लिया है. इस कार्यक्रम को कनडैंपट ज्ञानी कूलमोहन सिंह एवं सरदार हरजिंदर सिंह द्वारा किया गया. जसविंदर कौर वर्तमान में परसुडीह स्त्री सत्संग सभा में सक्रिय सदस्य एवं गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधि रणजीत सिंह मथारू की पत्नी है.
जसविंदर कौर की जीत पर झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि जसविंदर कौर ने जमशेदपुर का नाम रौशन किया है. उनकी जीत पर मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, सरजामदा के प्रधान रविंदर सिंह, जुगसलाई के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के कार्यवाहक प्रधान सुरेंद्र सिंह, महासचिव हरदीप सिंह छनिया, कीताडीह गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह, बागबेड़ा के प्रधान महेंद्र सिंह, महासचिव बलकार सिंह, सेंट्रल सीख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान सुखजीत कौर, चेयरमैन दलबीर कौर, कमलजीत कौर, महासचिव रविंदर कौर, बलविंदर कौर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है और परिवार को बधाई दी है.
विज्ञापन
विज्ञापन