जमशेदपुर प्रखंड के पूर्वी कालीमाटी पंचायत अंतर्गत प्राथमिक मध्य विद्यालय सोपोडेरा स्कूल के प्रधानाध्यापिका द्वारा बच्चों से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर सोमवार को स्कूल में बच्चों के अभिभावको द्वारा स्कूल परिसर में हंगामा किया गया. अभिभावको द्वारा स्कूल के प्रधानाध्यापिका पर बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनके द्वारा करीब 5 बच्चों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया था.
यह मामला शनिवार का है. बताया जाता है, कि उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड क्षेत्र के स्कूलों को शिक्षा विभाग द्वारा निरीक्षण कर जो कमियां है उसके सुधार क्या करने हेतु पहल का निर्देश दिया गया था. जिसको लेकर बीते शुक्रवार को विभाग द्वारा स्कूल परिसर में बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार और पढ़ाई के विषय में बच्चों से जानकारी ली. इसी में कुछ बच्चों द्वारा उनको यह बताया गया कि स्कूल में न ढंग का भोजन मिल रहा है, न ही पढ़ाई होती है. इसको लेकर प्रधानाध्यापक भड़क उठी और जांच टीम के जाते ही बच्चों के साथ मारपीट किया गया. बच्चों ने इसकी शिकायत अपने अभिभावकों से की जिसके बाद आक्रोशित अभिभावकों ने सोमवार को स्कूल में जमकर हंगामा किया. बच्चों का कहना है कि प्रधानाध्यापिका द्वारा हमेशा बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है. किसी भी अधिकारी के निरीक्षण पर शिकायत करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रधानाध्यापिका ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
Reporter for Industrial Area Adityapur