जमशेदपुर : अपनी ही जमीन को भू-माफियाओं से छुड़वाने के लिए परसुडीह डोमजुड़ी निवासी उदित नारायण दास बीते तीन साल से जिला प्रशासन और पुलिस थानों के चक्कर लगा रहा है. कई बार उसने परसुडीह थाना, अंचल कार्यालय, एसडीओ और सिटी एसपी को भी कई बार पत्राचार किया पर कोई हल नहीं निकला.
उदित ने बताया कि खकड़ीपाड़ा के पास उसके पिता के नाम पर कई एकड़ जमीन है. उक्त जमीन को तारणी गोप को खेती बाड़ी करने के लिए दिया था. इसके बदले तारणी गोप हर साल कुछ रुपये पिता को देता था. 14 मई 2017 को पिता की मौत के बाद से तारणी गोप उक्त जमीन की प्लॉटिंग कर बेचने लगा.
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली. मामले को लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर उक्त जमीन में स्टे लगा हुआ है फिर भी तारणी गोप निर्माण कार्य करवा रहा है. उदित ने बताया कि तारणी गोप से उसे जान का भी खतरा है.वह अक्सर जान से मारने की धमकी देता है.