जमशेदपुर (Rajesh Thakur) सोमवार को 76 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर जमशेदपुर प्रखंड के उत्तरी करनडीह पंचायत में मुखिया सिनी सोरेन द्वारा झंडोत्तोलन की गई. इस दौरान शहीदों को याद करते हुए नारे भी लगाए गए. मुखिया सिनी सोरेन ने कहा कि आज पूरा देश आजादी का 76 वां वर्षगांठ और 75 वर्ष पूरा होने की खुशी में अमृत महोत्सव मना रहा है.
उत्तरी करनडीह पंचायत के लोगों ने भी बड़े धूमधाम से इस अमृत महोत्सव पर घर- घर तिरंगा लगाकर देश प्रेम का संदेश देने का काम किया है. जिसके लिए सभी पंचायत वासियों को 15 अगस्त की शुभकामना दी गई. वहीं मुखिया द्वारा कहा गया कि केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उसे अपने पंचायत में धरातल पर उतारेगी और उनका लाभ पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों को दिलाया जाएगा. इस झंडोत्तोलन में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड मेंबर एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए.
झामुमो ने पार्टी कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
वहीं दूसरी ओर मध्य सरजमदा पंचायत के शंकरपुर में झामुमो पार्टी कार्यालय में युवा कार्यकर्ता विमल पाल द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और राष्ट्रगान गाकर वीर शहीदों को याद किया गया. वही विमल पाल ने कहा कि हम युवाओं को देश के लिए जितने भी शहीद हुए उनके मार्ग दर्शन पर चल कर देश की सेवा करने का संकल्प लेते है. उन्होंने कहा कि आजादी का 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस झंडोत्तोलन में अविनाश उपाध्याय, मुन्ना भैया, मोहन सिंह, सौरव शर्मा, कृष्णा शर्मा, कल्लू सिंह समेत तमाम झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे.