जमशेदपुर: सोमवार को राष्ट्रीय परशुराम परिषद झारखंड इकाई कमेटी विस्तार जमशेदपुर में किया गया.इसमें मुकेश कुमार पाठक को महासचिव बनाया गया है, जबकि गोपाल कृष्ण दुबे, मुकेश पांडेय, बीके चतुर्वेदी एवं लक्ष्मी नारायण तिवारी को उपाध्यक्ष बनाया गया है, वहीं आनंद तिवारी, संजीव उपाध्याय और माधव दुबे को प्रदेश सहायक सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा अनिल कुमार चौबे को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं संतोष कुमार को प्रदेश मीडिया प्रभारी की कमान सौंपी गई है.
रघुवर चौबे (प्रदेश अध्यक्ष)
इसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष रघुवर चौबे ने दी. श्री चौबे ने बताया कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों में कमेटी विस्तार कर ली जाएगी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परशुराम परिषद का उद्देश्य देशभर के ब्राम्हणों को एकजुट करना और उनके हर दुःखद में शामिल होना है.