जमशेदपुर (Rajesh Thakur) दो साल बाद लौहनगरी जमशेदपुर में दुर्गोत्सव का लुफ्त शहरवासी उठा रहे हैं. 2 साल कोरोना महामारी के कारण शहर का दुर्गा पूजा फीका पड़ गया था, मगर जैसे ही जनजीवन पटरी पर लौटा, एक बार फिर से शहर में रौनक आने लगी है. आपको बता दें कि दुर्गा पूजा का जमशेदपुर में खास स्थान होता है.
इस साल पूजा समितियों द्वारा भी एक से बढ़कर एक आकर्षक और भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं. साथ ही थीम आधारित पूजा पंडालों का भी निर्माण कराया गया है. कहीं विद्युत सज्जा देखते बन रही है, तो कहीं अलग-अलग थीम पर बने पूजा पंडाल श्रद्धालुओं को अनायास ही पूजा पंडालों तक खींच ला रहे हैं. इन सबके बीच पूजा पंडालों का उद्घाटन भी अंतिम चरण में है. लगभग शहर के सभी पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं.
शहर का सबसे चर्चित पूजा पंडाल जयराम यूथ स्पोटिंग क्लब, एस टाईप दुर्गा पूजा, फुटबॉल मैदान दुर्गा पूजा, ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह दुर्गा पूजा, गोलमुरी सर्कस मैदान दुर्गा पूजा, हिंद क्लब दुर्गा पूजा के अलावे भी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है. जहां पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पंचमी तक ज्यादातर पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. शुक्रवार को परसुडीह थाना अंतर्गत बारीगोड़ा में श्रीश्री दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा निर्माण कराए गए कल्पनिक पूजा पंडाल का जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने विधिवत उद्घाटन किया जिसके बाद पंडाल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया.
वहीं विधयाक ने मां दुर्गा की पूजा- अर्चना कर देश और राज्य की खुशहाली की कामना की. उद्घटान समारोह में जिला परिषद सदस्य, झारखंड युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बब्बन राय, विजय नायक, मुखिया सुनीता नाग समेत क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित रहे.
बता दें कि यहां 1960 से कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इस साल कमेटी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के थीम पर करीब 5 लाख की लागत से पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है जो क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
कमेटी के अध्यक्ष सह उड़ीसा राज्य के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश महासचिव दुबराज नाग ने कहा कि जनता के सहयोग से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया है और मां से यही आराधना की है कि देश और राज्य में ख़ुशहाली हो, और लोग जागरूक शिक्षित बने यही मां से प्रार्थना की है.