जमशेदपुर: रविवार को कुंडू भवन खासमहल में पान (ताती ) समाज पूर्वी सिंहभूम के सभी संगठनों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई. जिसमें एक साहित्यकार द्वारा पान (ताती ) जाति पर आपत्तिजनक व जाति सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए लिखी गई काल्पनिक कहानी की पुस्तक जिसे झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सचिवालय सहायक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम में बकायदा सम्मिलित किया गया है, को लेकर समाज द्वारा कानूनी रूप से त्वरित कार्यवाई करने की रणनीति पर सामूहिक रूप से अंतिम मुहर लगाया. इस बैठक में मुख्य रूप से हरीश चंद्र भांज, बनवारी दास, बलराम पात्रो, बुद्धेश्वर पात्रो, बनारस दास, जगदीश दास, उमाकांत दास, अरुण पात्रो, कार्तिक पात्रो, विश्वपति कौनटिया, सनातन पात्रो एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए.

Exploring world

विज्ञापन
विज्ञापन