जमशेदपुर: शहर में बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना उलीडीह थाना क्षेत्र के दरभंगा डेयरी के समीप की है. युवक की पहचान हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास के रूप में हुई है.

विज्ञापन
सूचना पर पहुंचे मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि दरभंगा डेयरी के समीप एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है. पहुंचने पर पाया कि लहू- लुहान अवस्था में एक युवक गिरा हुआ है जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दो की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने विकास को गोली मारी है. गोली विकास को काफी करीब से मारी गई है. फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

विज्ञापन