जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर में बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद बाइक सवार शाहबाज ने बस्ती के ही इरशाद को गोली मार दी. घटना में इरशाद की छाती पर एक गोली लगी है. फिलहाल उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इरशाद मानगो डिमना बस्ती का रहनेवाला है. घटना की जानकारी पाकर उलीडीह पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची और इरशाद से घटना के बारे में पूछताछ की. इरशाद के बारे में बताया गया कि वे इलेक्ट्रीशियन का काम करता है. और दिन के 3:00 बजे बाइक से अपनी घर की तरफ जा रहा था. इस बीच हयातनगर में उसे गोली मारी गयी. गोली उसकी छाति पर लगी है.
घटना के बाद लोगों ने किसी तरह से उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया. डिमना बस्ती हयातनगर की घटना के बारे में इरशाद का भाई शहनवाज ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद विवाद शुरू हुआ था. शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के बाद ही विवाद हुआ था. बच्चों के झगड़े के बाद शाहबाज कट्टा निकालकर बच्चों को चमका रहा था. इस बीच ही इरशाद ने शाहबाज से पूछा कि ऐसा क्यों कर रहा है. इसके बाद शाहबाज ने इरशाद को गोली मार दी. आरोपी शाहबाज के बारे में बताया जा रहा है कि वह हयातनगर उपर बस्ती का ही रहने वाला है. शुक्रवार को दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद ही मामले ने दूसरा रूप ले लिया. घटना के बाद इरशाद की हालत बिगड़ने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे टीएमएच लेकर जाने की सलाह दी है.