जमशेदपुर : बुधवार को जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड के कर्मचारियों का वर्ष 2022-23 के लिए सालाना बोनस समझौता संपन्न हुआ. समझौते के मुताबिक वर्ष 2022 के लिए फ़ार्मूला के अनुसार 12. 53% बोनस बनता था, जिसे यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे एवं पूरी टीम के अनुरोध पर मैनेजमेंट ने दो प्रतिशत बोनस को बढ़ाकर 14.5% बोनस देने पर राजी हुआ. वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारियों को 14.5% बोनस देने पर यूनियन और प्रबंधन के बीच सहमति बनी. इसके तहत कर्मचारियों में अधिकतम 1,69,033 रुपए और न्यूनतम 37,846 रुपए मिलेंगे. यह राशि शुक्रवार तक कर्मचारियों के खाते में चली जायेगी.
समझौते पर प्रबंधन की ओर से नुवोको के क्लस्टर हेड बी उमा सूर्यम , सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (पी एंड ए) संदीप पांडे ,उप महाप्रबंधक (पी एंड ए) सोहेल खान, उप महाप्रबंधक (प्लांट अकाउंट्स) अभिजीत मंडल, सीनियर मैनेजर आलोक बाजपेई एवं सीनियर मैनेजर सोनिक सिन्हा मौजूद रहे.
समझौते पर यूनियन की तरफ से जेसीपी इंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट विनय त्रिवेदी, उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव विजय खान, सहायक सचिव सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष पीवीआर मूर्ति ,कमेटी मेंबर संजीव कुमार सिंह, एन बी थापा ,विजय देव ,रणवीर कर्मकार, एवं के के हांसदा ने हस्ताक्षर किए.