जमशेदपुर: नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के लिए यह गर्व का विषय है कि इस वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम ने सफलता की नई ऊंचाइयों को छू लिया है. इस वर्ष का परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में अधिक शानदार रहा, जिसमें सभी शाखाओं (कला, साइंस एवं कॉमर्स) के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.


विद्यालय की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों ने अपने- अपने क्षेत्रों में बेहतरीन अंक प्राप्त किए और विद्यालय का नाम रोशन किया. इस वर्ष विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत और टॉपर्स की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. विद्यालय के शैक्षणिक स्तर और परिणामों में यह वृद्धि स्कूल के संपूर्ण टीम वर्क, विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का प्रतिफल है.
पोखारी ब्रांच विद्यालय की प्राचार्या वाई ज्योति लक्ष्मी ने इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “यह सफलता केवल एक परीक्षा का परिणाम नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के निरंतर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के समर्थन का परिणाम है. विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस वर्ष का परिणाम इस प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
हल्दीपोखर के प्राचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, विद्यालय के विज्ञान और वाणिज्य दोनों ही शाखाओं के छात्रों ने समग्र रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही, उन विद्यार्थियों ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया है, जिन्होंने विभिन्न सामाजिक और सह-पाठ्य गतिविधियों में भी उत्कृष्टता प्राप्त की है. वहीं राखामाइन्स की प्राचार्या वाई मांगा लक्ष्मी ने आगे कहा कि यह सफलता केवल अंक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच का परिचायक है, जो उन्हें भविष्य में भी सफलता की ओर अग्रसर करेगा.
विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आगामी परीक्षाओं एवं चुनौतियों के लिए उन्हें प्रेरित किया है. नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के विभिन्न शाखाओं के मेधावी विद्यार्थियों की सूची
एनएसपीएस पोखारी
विज्ञान संकाय
प्रथम- सचिन दत्ता – 85 %
द्वितीय- पंकज कुमार दत्ता – 82 %
तृतीय- गुंजन कुमारी – 79 %
कॉमर्स संकाय
प्रथम- शीला सिंह – 73.4%
द्वितीय- कविता पॉल – 71.6%
तृतीय- हिमांशु चौबे – 67.6 %
*एनएसपीएस हल्दीपोखर*
विज्ञान संकाय
प्रथम- संजय साव – 75 %
द्वितीय- अभिषेक दास – 67 %
तृतीय- मनीषा महतो – 64 %
कॉमर्स संकाय
प्रथम- कुमकुम गोप – 80.4%
द्वितीय- रिया ओम – 78.4%
तृतीय- अंकित गोप – 67.2%
एनएसपीएस राखामाईंस
विज्ञान संकाय
प्रथम- खुशी कुमारी – 74 %
द्वितीय- शिंवागी कुमारी – 71.4%
तृतीय- केशव सिंह – 70 %
कॉमर्स संकाय
प्रथम- कनिष्का पांडेय – 79.2%
द्वितीय- अनुराग जयसवाल – 79 %
तृतीय- अभिषेक पॉल – 72 %
10वीं कक्षा में टॉप किये विद्यार्थियों के नाम
पोखारी ब्रांच
आनंद राज – 90 %
मोहित कुमार शर्मा – 88 %
राखामाइन्स ब्रांच
बस्मा ज़मान – 89 %
मंतशा क़ायनात – 86 %
हल्दीपोखर ब्रांच
शिवम् कुमार – 94 %
संजना राणा – 89.4%
